नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीति आयोग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मार्केटिंग प्रेजेंटेशन बनाने और डेटा के जरिये ठगने वाली संस्था बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर इस आयोग को भंग कर दिया जाएगा।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो नीति आयोग को भंग कर देंगे। इसका पीएम के लिए मार्केटिंग प्रेजेंटेशन बनाने और डेटा के जरिये ठगने के अलावा कोई उद्देश्य नहीं है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम इसके स्थान पर फिर से योजना आयोग स्थापित करेंगे, जिसके सदस्य प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और 100 से कम कर्मचारी होंगे। कांग्रेस ने इससे पहले भी कई मौकों पर नीति आयोग पर जीडीपी वृद्धि के आंकड़ों में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।