नई दिल्ली। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने की अपील की।
गांधी से मिलने वाले मुख्यमंत्रियों में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाकात की और एक स्वर में पार्टी हित में उनसे इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया।
गांधी से मुलाकात के बात गहलोत ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही और उनकी करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हमने गांधी को कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं से अवगत कराया है। मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष हमारी भावनाओं को समझेंगे और सही निर्णय लेंगे।
गहलोत ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सेना के नाम का इस्तेमाल किया था। मोदी ने सेना के नाम पर राजनीति की और चुनाव में जीत हासिल करने का इसे जरिया बनाया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उसने देशवासियों को राष्ट्रभक्ति के नाम पर गुमराह किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरे चुनाव में सिर्फ राजनीति की और लोगों को गुमराह करने का प्रयास, लेकिन उन्होंने कहीं भी विकास, अर्थव्यवस्था तथा बेरोजगारी का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हैं और बने रहेंगे। कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की यही भावना है और इस भावना से गांधी को अवगत कराया गया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा के चुनाव परिणाम घोषित होने के दो दिन बाद 25 मई को पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति के समक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। कार्य समिति ने एक स्वर में उनसे पद नहीं छोडने का आग्रह किया था, लेकिन गांधी अभी तक तक अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं।