Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul Gandhi resentment in Jaipur started aggressive politics again - Sabguru News
होम India राहुल गांधी का जयपुर में आक्रोश, फिर शुरू की आक्रामक राजनीति

राहुल गांधी का जयपुर में आक्रोश, फिर शुरू की आक्रामक राजनीति

0
राहुल गांधी का जयपुर में आक्रोश, फिर शुरू की आक्रामक राजनीति
Rahul Gandhi resentment in Jaipur, started aggressive politics again
Rahul Gandhi resentment in Jaipur, started aggressive politics again

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी धीरे-धीरे लय में आते जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से राहुल गांधी देश के अलग-अलग राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ताबड़तोड़ रैली करने में जुटे हुए हैं। पिछले बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कुछ माह सक्रिय राजनीति से दूरी भी बना ली थी। केंद्र सरकार के नागरिकता कानून के बाद राहुल गांधी आक्रामक राजनीति करने में फिर से जुट गए हैं।

आज राहुल गांधी जयपुर के अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग से नागरिकता कानून के खिलाफ युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने सीएए पर कहा कि यह देश में हिंसा फैलाने वाला हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर एक-एक कर कई हमले किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल बोले कि पहले हिंदुस्तान की भाईचारे की छवि थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उस छवि को नुकसान पहुंचा दिया हैं। इस रैली में मुख्य रूप से राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मसले पर सरकार को घेरा।

केंद्र सरकार पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप

राहुल बोले कहा कि आज निवेशक भारत में निवेश करने से डरते हैं, क्योंकि यहां पर हिंसा हैं। हिंदुस्तान की सरकार देश में हिंसा फैला रही हैं, ऐसे में निवेश क्यों करें। नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की भाईचारे वाली छवि को तोड़ दिया, पहले लोग कहते थे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल हैं। पाकिस्तान को लेकर हिंसा वाला और भारत को प्यार वाला देश कहते थे।

लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस इमेज को बर्बाद कर दिया। युवा आक्रोश रैली में राहुल का पूरा जोर हिंदुस्तान के यूथ पर रहा। उन्होंने कहा कि देश के हालात हर युवा जानता हैं, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती हैं भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं। हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं।

देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर भी मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर की आक्रोश रैली में देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा। युवाओं को आज पीएम मोदी रोक रहे हैं, युवाओं को आज बेरोजगारी का सपना दिखता हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में एक करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया हैं, वहीं पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी।

उन्होंने अर्थव्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरा और कहा कि यूपीए के वक्त देश की जीडीपी 9 फीसदी पर थी, आज नए तरीके के बाद भी 5 फीसदी की हैं। राहुल ने कहा कि शायद पीएम ने अर्थव्यवस्था नहीं पढ़ी हैं, अगर गरीब के हाथ में पैसा नहीं जाएगा तो वह कुछ खरीदेगा कैसे। सरकार ने किसानों को बर्बाद किया, मनरेगा को खोखला कर दिया हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार