नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को देश को तोड़ने वाला करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे हम बंटने वाले नहीं है और पूरा देश सरकार तथा सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है।
गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह देश को तोड़ने और बांटने की कोशिश है लेकिन आतंकवादियों का कोई भी सपना साकार होने वाला नहीं है क्योंकि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस, पूरा विपक्ष और सारा देश सुरक्षा बलों तथा सरकार के साथ खड़ा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,“ इस हमले में जवानों के शहीद होने से पूरा देश शोकाकुल है। यह हमारे देश की आत्मा पर हमला है। हमारे महत्वपूर्ण सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है और जिसने भी यह चोट पहुंचायी है उसे समझ लेना चाहिए कि देश ऐसे हमले भूल नहीं सकता है।” उन्होंने कहा,“यह दुख की घड़ी है और इसमें हमारे जांबाज सैनिक शहीद हुए हैं। हम उनके और उनके परिजनों साथ हैं और सरकार के समर्थन में खड़े हैं। इस घटना से मैं आहत हूं और सुरक्षाबलों के परिजनों से कहना चाहता हूं कि हम पूरी शक्ति के साथ आपके साथ हैं।”
डॉ. सिंह ने कहा कि देश इस समय अपने 40 जवानों के शहीद होने से शोक में है। हमारे लिए यह शोक की घड़ी है। कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन जवानों और उसके परिवारों के साथ है। इस समय पूरे देश को एक साथ रखना और आतंकवाद का डटकर मुकाबला करना आवश्यक है। सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा आतंकवाद से कभी समझौता नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस और पूरा देश हमले में शहीद और घायल हुए जवानों के साथ हैं।