नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतररराष्टीय आतंकवादी घोषित करने में चीन के अड़ंगा लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा है कि मोदी बहुत कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने चीन की इस कार्रवाई को लेकर उसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला।
गांधी ने प्रधानमंत्री की चीन नीति का मजाक उड़ाया और कहा कि भारत के खिलाफ काम करने वाले चीन के विरुद्ध मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला है जबकि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग को गले लगाते रहें और उनके साथ झूला झूलते रहें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट किया कि कमजोर मोदी शी से बचते हैं। चीन ने जब भारत के खिलाफ कार्रवाई की तो उसके खिलाफ मोदी के मुख से एक शब्द भी नहीं निकला। उन्होंने चीन के प्रति भारत की कूटनीति का मजाक उड़ाया और कहा कि नमो की चीनी कूटनीति है, गुजरात में शी जिंगपिंग के साथ झूला झूलो, दिल्ली में शी जिंगपिंग को गले लगाओ और चीन में शी जिंगपिंग के सामने घुटने टेक दो।
इसके साथ ही उन्होंने जैश सरगना मसूद अजहर की फोटो के साथ उस खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन के कारण चौथी बार मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित नहीं किया गया।