नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है केंद्र में सरकार बनने पर प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे तथा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम को और मज़बूत बनाएंगे।
गांधी ने बुधवार को कहा “हम मानते हैं कि वायु प्रदूषण राष्ट्रीय स्तर पर ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल’ की तरह है। केंद्र में सरकार बनाने के बाद, प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिये हम ‘राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम’ को और भी मज़बूत करेंगे।”
कांग्रेस ने मंगलवार को 2019 के आम चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उपाय करने का वादा किया गया है। राष्ट्रीय पार्टी का प्रदूषण की समस्या से निटपने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है और पर्यावरण के लिए चिंतित रहने वाले लोगों ने इसकी सरहाना की है।