नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लग गया है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से वह चुनाव हार रहे हैं इसलिए उन्होंने सुरक्षित स्थान चुना और केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि गांधी ‘चुनावी हिंदू’ हैं। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार वायनाड में 49 प्रतिशत हिंदू आबादी है। गांधी को यह सीट सुरक्षित नजर आई इसलिए उन्होंने अमेठी के साथ ही इस सीट से चुनाव लडने का निर्णय लिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांधी ने भांप लिया है कि परंपरागत सीट में उनकी नाव अब डूब रही है इसलिए उन्होंने अमेठी से भागने में ही भलाई समझी है। उनके झूठे प्रचार की अब पोल खुल चुकी है और उनकी असलियत अब सबके सामने आ चुकी है। वह यह भी भांप गए हैं कि अमेठी की जनता का उन पर भरोसा नहीं रहा है। असहाय और असुरक्षित महसूस कर वह केरल की तरफ भागे हैं।
इससे पहले कांग्रेस ने आज यहां गांधी के अमेठी के साथ ही वायनाड से चुनाव लडने की घोषणा की थी। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उनके इस फैसले की आलोचना की और कहा कि उनकी पार्टी गांधी का मुकाबला करेगी।