नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के अगले माह होने वाले महाधिवेशन के लिए आयोजन समिति, मसौदा समिति और इसके चार उप-समूह तथा एक संविधान संशोधन समिति का गठन किया है।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि मोतीलाल वोरा को आयोजन समिति का अध्यक्ष तथा आॅस्कर फर्नाडींज को इसका संयोजक बनाया गया है। पार्टी के सभी 14 महासिचव तथा राज्यों के छह प्रभारी इस समिति के सदस्य होंगे।
अहमद पटेल, अजय माकन, अमित चावड़ा, कुलदीप बिश्नोई, गिरीश चोंडांकर, अजय कुमार लालू तथा शीला दीक्षित, शर्मिष्ठा मुखर्जी आैर शिनमोल उस्मान विशेष आमंत्रित सदस्य होंगीं। पार्टी का महाधिवेशन 16, 17 और 18 मार्च को दिल्ली में होगा।
डा मनमोहन सिंंह मसाैदा समिति के अध्यक्ष तथा मुकुल वासनिक संयोजक होंगे। एके एंटनी, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, मीरा कुमार, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, बीएस हुड्डा, कमलनाथ, हरीश रावत, वीरप्पा मोईली, जर्नादन द्विवेदी, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, आस्कर फर्नाडींज, केवी थामस, शशि थरूर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयराम रमेश, पीएल पूनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुष्मिता देव और गौरव गोगोई समेत 44 लोग इसके सदस्य बनाए गए हैं।
एके एंटनी को राजनीतिक प्रस्ताव तैयार करने वाले उप समूह का अध्यक्ष तथा कुमारी सैलजा को इसका संयोजक नियुक्त किया गया है। गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, हरीश रावत, कमलनाथ, अंबिका सोनी, आंनद शर्मा, कपिल सिब्बल, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत 25 लोग इसके सदस्य बनाए गए हैं।
पी चिदंदंबरम आर्थिेक मामलों की मसौदा समिति के उपसमूह के अध्यक्ष तथा जयराम रमेश संयोजक होंगे। एके एंटनी, कमलनाथ, आनंद शर्मा, वीरप्पा मोईली, राजीव गौड़ा और गाैरव गोगोई समेत 11 लोग इसके सदस्य बनाए गए हैं।
आनंद शर्मा अंतरराष्ट्रीय मामलों की मसौदा समिति के उपसमूह के अध्यक्ष तथा ज्याेतिरादित्य सिंधिया को संयोजक नियुुक्त किया गया है। मीरा कुमार, अंटोनी, चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, कैप्टन सिंह, कमलनाथ, थरूर और सुश्री देव समेत 10 लोगों को इसका सदस्य बनाया गया है।
भूपिंदर सिंह हुड्डा को कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन पर उपसमूह का अध्यक्ष तथा मीनाक्षी नटराजन को संयोजक नियुक्त कया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रोफोसर के वी थामस, सुरजेवाला आैर पीएल पूनिया समेत नौ लोग इसके सदस्य होंगे।
आजाद संविधान संशोधन समिति के अध्यक्ष तथा द्विवेदी को संयोजक बनाया गया है। पटेल, खड़गे, चिंदंबरम, फर्नाडींज, श्रीरावत, सिब्बल विवेक तन्खा, जितेंद्र सिंह आैर राजीव सातव इसके सदस्य होंगे।