जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वैश्विक महामारी कोरोना पर व्हाइट पेपर जारी कर दिए सुझावों का परीक्षण कर उन्हें अविलंब लागू करने की मांग की है।
गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राहुल गांधी ने कोविड पर व्हाइट पेपर जारी कर जो सुझाव दिए हैं उनका परीक्षण कर केन्द्र सरकार को अविलंब लागू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी राहुल गांधी ने केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें समय रहते नहीं माना गया, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि गांधी ने कोरोना पर व्हाइट पेपर जारी कर इसकी दूसरी लहर में जो गलती हुई उसे ठीक करने, तीसरी लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन, अस्पताल, बेड, दवा की तैयारी पहले ही करने सहित अन्य सुझाव केन्द्र सरकार को दिए।