नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जैसे अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत को ‘शहीद’ का दर्जा देने की एक बार फिर अपील करते हुए सोमवार को कहा कि मोदी सरकार को इस संबंध में सकारात्मक पहल करनी चाहिए।
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हमे सीआरपीएफ जैसे अपने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान को सम्मान देकर उन्हें आवश्यक रूप से ‘शहीद’ का दर्जा दिया चाहिए।”
उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि उनकी इस सलाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं मानेंगे, लेकिन वीर सैनिकों के हितों को लेकर अदालत की बात पर जरूर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हालांकि प्रधानमंत्री का अहम् मेरे अनुरोध पर विचार करने से उन्हें रोकेगा। मुझे उम्मीद है वह (प्रधानमंत्री) अर्द्धसैनिक बलों की बेहतरी के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश पर काम करेंगे।”