नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आज फिर दबाव बनाया और कहा कि अपनी मांग के पूरा होने का वह इंतजार कर रहे हैं।
राफेल सौदे को लेकर वित्त मंत्री ने बुधवार को कांग्रेस से 15 सवाल किए थे जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जेटली को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस मुद्दे पर देश का ध्यान पुन: आकर्षित किया है। उन्होंने जेटली से कहा था कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री को राजी कर जेपीसी के गठन की घोषणा कराएं।
श्री गांधी ने वित्त मंत्री पर इसी कड़ी में दबाव बनाते हुए कहा है कि राफेल पर जेपीसी गठन का समय निकलता जा रहा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया “युवा भारत इंतजार कर रहा है। मुझे उम्मीद है आप मोदी जी और अनिल अम्बानी जी को यह समझाने में व्यस्त होंगे कि उन्हें आपकी बात माननी चाहिए और जेपीसी गठन की अनुमति देनी चाहिए।”