Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul Gandhi will be the next prime minister : Kamal Nath-राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री : कमलनाथ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री : कमलनाथ

राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री : कमलनाथ

0
राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री : कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री हैं।

कमलनाथ ने यहां प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की सभी 29 सीटों पर भी विजय हासिल करने के लिए तैयारी कर रही है। इस अवसर पर गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता मौजूद थे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार के गठन को अभी 45 दिन हुए हैं। इस दौरान हमने वचनपत्र के अनुरूप सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया। इसके बाद एक एक कर वचनपत्र में दिए गए वचनों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे राज्य की जनता को निराश नहीं होने देंगे।

राज्य में पंद्रह वर्षों बाद दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है। सत्रह दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी और 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल का गठन किया गया था। कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में जीत के मद्देनजर ही प्रदेश कांग्रेस की ओर से आभार सम्मेलन आयोजित किया गया।

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि कांग्रेसशासित राज्यों में किसानों के ऋण माफ होने के बाद अब वे भी किसानों के बारे में सोचने लगे हैं। लेकिन जनता समझती है कि मोदी ऐसा लोकसभा चुनाव के कारण कर रहे हैं। उन्होंने श्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस किसानों के हजारों करोड़ रूपयों के ऋण माफ कर रही है, तो प्रधानमंत्री किसानों को सत्रह रूपए प्रतिदिन के हिसाब से देने संबंधी योजना बता रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी ने उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है, इसलिए वे उनके समक्ष भी अपने कार्यकाल का हिसाब पेश करेंगे। उनकी सरकार ने किसान ऋण माफी योजना लागू की है। इसके तहत 45 लाख किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। इसमें 32 लाख छोटे किसान (दो हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल वाले) भी शामिल हैं।

कमलनाथ ने कहा कि अगले 15 से 20 दिनों में ऐसे लगभग 25 लाख किसान सामने आएंगे, जो कहेंगे कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने उनका कर्जा माफ कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार शहरी गरीब युवाओं के रोजगार के प्रति बहुत चिंतित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत शहरी क्षेत्र के छह लाख युवाओं को प्रतिमाह चार हजार रूपए के मान से एक सौ दिन के लिए रोजगार देना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत गरीबों के बिजली बिलों में रियायत देने का निर्णय लिया गया है। एक सौ यूनिट तक के दो सौ रूपए प्रतिमाह तक के बिलों को सरकार ने आधा करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को भी रियायत दी जाएगी। उन्होंने सरकार की ओर से उठाए गए अन्य कदमों का भी जिक्र किया।

कमलनाथ ने राज्य की जनता को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में सच्चायी का साथ देकर कांग्रेस को विजयी बनाया। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बावरिया ने भी संबोधित किया।