सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग प्रशासन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं मिलने के कारण गांधी की रविवार को होने वाली रैली को लेकर संशय अब भी बरकरार है।
पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त बी एल मीणा ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी है कि जिला प्रशासन ने दगापुर में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी है। दार्जीलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर मालाकार ने संवाददाताओं को बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है और इसी वजह से उनका प्रशासन विपक्षी दल के नेताओं काे चुनाव प्रचार करने के लिए यहां आने और उनका हेलिकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दे रहा है।
मालाकार ने जिला प्रशासन के इस निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन विपक्ष के नेताओं को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए अवैध तरीके अपना रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 14 अप्रैल को ही गांधी की रैली के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने अंतिम समय में हेलिकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी।
दार्जीलिंग, रायगंज और जलपाईगुड़ी में 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। इसी महीने की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को भी उतरने की अनुमति नहीं दी गयी थी।