Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul ghandi accuse 3.16 lakh crores of rupees after note bandi - नोटबंदी के बाद बैंकों के 3.16 लाख करोड़ रुपए डूबे: राहुल - Sabguru News
होम Delhi नोटबंदी के बाद बैंकों के 3.16 लाख करोड़ रुपए डूबे: राहुल

नोटबंदी के बाद बैंकों के 3.16 लाख करोड़ रुपए डूबे: राहुल

0
नोटबंदी के बाद बैंकों के 3.16 लाख करोड़ रुपए डूबे: राहुल
Rahul ghandi accuse 3.16 lakh crores of rupees after note bandi
Rahul ghandi accuse 3.16 lakh crores of rupees after note bandi
Rahul ghandi accuse 3.16 lakh crores of rupees after note bandi

नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम आदमी के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हुआ जबकि पूंजीपतियों के लिए यह काली कमाई को सफेद करने का अवसर था और इस खेल में बैंकों के 3.16 लाख करोड़ डूबे हैं।

गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया “ सामान्य आदमी के लिए नोटबंदी लाइन में लगना, अपना पैसा बैंक में कैद रखना, अपना पूरा विवरण आधार में देना था लेकिन उसके लिए अपने पैसे के इस्तेमाल की मनाही थी। पूंजीपतियों के लिए नोटबंदी अपना सारा काला पैसा सफेद करने का अवसर था। बाद में बैंकों ने 3.15 लाख करोड़ रुपए बट्टे खाते में डाल दिये।”

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर भी पोस्ट की है जिसमें रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के हवाले कहा गया है कि अप्रैल 2014 से अप्रैल 2018 के बीच बैंकों ने वसूले गए ऋण की तुलना में सात गुणा पैसा बट्टे खाते में डाल दिया जिसके कारण आम जनता का 3.16 लाख करोड़ रुपए डूब गये।