Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया - Sabguru News
होम Sports Cricket राहुल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

राहुल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

0
राहुल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

पंजाब। भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने रविवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। पंजाब के रहने वाले राहुल ने 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, और वह भारत के लिए चार एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। राहुल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नज़र आएंगे।

राहुल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने सबसे ऊंचे स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मुझे इस परिवार में जगह देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद। देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का मूल लक्ष्य होता है। मैं खुश हूं कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर सका।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे यादगार क्षण था। मैं हमेशा इस याद को संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरा सौभाग्य था।

राहुल ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए की थी। वह उस समय बेल्स पाल्सी नामक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें चेहरे की मांसपेशियां अस्थायी रूप से कमज़ोर हो जाती हैं।

उन्होंने बताया कि डेक्कन चार्जर्स में उनके तत्कालीन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी सहायता की और उन्हें खेलते रहने के लिए प्रेरित किया। राहुल आगे चलकर आईपीएल में पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई के लिए भी खेले। उन्होंने आईपीएल करियर में 44 मैच खेलते हुए 27.15 की औसत और 7.02 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए।

राहुल ने कहा कि अब वह अपनी नई पारी के लिये तैयार हैं और जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नज़र आएंगे। यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होगा जहां राहुल इंडियन लेजेंड्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे।