श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कश्मीरी युवाओं को गुमराह कर आतंकवाद के रास्ते में ले जाने के मामले में कई जगहों पर छापेमारी की।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह छापेमारी जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर कश्मीर में तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई है।प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह मामला लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के कमांडरों सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ अबू साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने तथा जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने और भर्ती करने से संबंधित है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।