हैदराबाद । महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की हत्या की साजिश संबंधी माआोवादियों के पत्र को लेकर मंगलवार को क्रांतिकारी लेखक पी वरवरा राव और एक स्थानीय पत्रकार के घरों पर छापे मारे।
पुणे पुलिस ने लेखक के गांधी नगर स्थित और पत्रकार के नागोल स्थित घरों पर छापेमारी की। वरवरा ‘क्रांतिकारी लेखक संघ विपल्व रचयितुला संगम् (विरासम) के संस्थापक सदस्य भी हैं।वरवरा और पत्रकार के घरों के अलावा शहर में आठ अन्य लोगों के यहां भी छापे मारे गये। पुणे पुलिस ने हाल ही में जो पत्र बरामद किया है, उसमें वरवरा का नाम भी शामिल है। पुणे पुलिस ने दावा किया है कि वरवरा माओवादियों के लिये धन जुटाते हैं।
पुणे पुलिस ने इस पत्र के संबंध में पहले से ही मामला दर्ज कर लिया है और आज इस मामले में छापेमारी की। दिल्ली के रोना विल्सन के पास से इस तरह का पत्र बरामद किया गया था। वरवरा ने हाल में पुणे पुलिस के दावे को खारजि किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर श्री मोदी की हत्या की माओवादियों की साजिश संबंधी कोई पत्र बरामद हुआ है।