नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों में भोज्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले वेंडरों से आज मुलाकात की और उन्हें साफतौर पर चेतावनी दी कि वे खाने की खराब गुणवत्ता, ग्राहकों से कम मात्रा देकर ज़्यादा पैसा ऐंठने, वेटरों के दुर्व्यवहार या टिप मांगे जाने जैसी शिकायतों को अगर नहीं रोक पाए तो उनका ठेका रद्द करके उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
रेल मंत्री ने यहां रेलभवन में शाम को खानपान वेंडरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके गाड़ियों में खानपान सेवाओं को सुधारने के बारे में गहन विचार मंथन किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गोयल यात्रियों के साथ भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी की घटनाअों को लेकर वेंडरों के साथ सख़्ती से पेश आए तथा इसके साथ ही उन्होंने वेंडरों की जायज़ समस्याओं के समाधान का भी अाश्वासन दिया। बैठक में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अधिकारी भी मौजूद थे।