Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंड़ल में रेल म्यूजियम की सौगात - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंड़ल में रेल म्यूजियम की सौगात

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंड़ल में रेल म्यूजियम की सौगात

0
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंड़ल में रेल म्यूजियम की सौगात

अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अधीन नसीराबाद रोड पर स्थापित रेल म्यूजियम की सौगात गुरूवार को आम लोगों को दे दी गई।

रेल संग्रहालय आज से अगले पंद्रह दिनों तक के लिए आमजनों के लिए खोल दिया गया। इस संग्रहालय में स्थापित टॉय ट्रेन का सामान्य शुल्क देकर जन साधारण आनंद ले सकेंगे।

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार इस रेल संग्रहालय में भारतीय रेल की समृद्ध विरासत प्रदर्शित की गई है और आने वाले समय में अन्य सुविधाएं व गतिविधियां भी बढ़ाई जाएगी।

यहां अजमेर मंडल का इतिहास, उसका बुनियादी ढांचा, 1870 के दशक से अजमेर और देश में रेलवे संचालन का इतिहास, लोकोमोटिव, कोच, वैगन व अन्य उपकरण, रेलवे की कार्यपद्धति आदि को दर्शाया गया है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा अजमेर में नसीराबाद रोड स्थित पुरानी विद्युत उत्पादन इकाई परिसर में इस संग्रहालय को स्थापित किया है जो कि 15795 वर्ग मीटर परिसर में फैला है। रेल म्यूजियम को नगर निगम अजमेर के सहयोग से शहरीय विकास मंत्रालय की ह्रदय योजना के तहत वित्त पोषित किया है।