अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में कृषि कानून बिल के विरोध में आज किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर नहीं हुआ हालांकि यात्रियों की संख्या कम रही।
आंदोलन को देखते हुए रेलवे की तरफ से माकूल व्यवस्था की गई। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं आरपीएफ का जाप्ता लगाया गया है इसके साथ रेल रोको आंदोलन का असर यात्रियों पर पड़ रहा है। स्टेशन पर यात्री नजर नहीं आ रहे हैं। स्टेशन छावनी की तरह नजर आ रहा है। फिलहाल जिले में अब तक एक भी ट्रेन रोकने का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन मालाखेड़ा में कुछ किसान रेलवे ट्रेक पर बैठे हैं।
स्टेशन मास्टर रंगलाल मीणा ने बताया कि कृषि कानून बिल के विरोध में किसानों के द्वारा तीन घंटे रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल अभी जिले में कहीं से भी ट्रेन रोकने की कोई सूचना नहीं मिली है। सभी गाड़ियां समय पर चल रही हैं। वैसे आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस ने सभी स्टेशनों पर मोर्चा संभाला हुआ है। इसके अलावा पुलिस बल भी तैनात है। फिलहाल सभी स्टेशनों से संपर्क कायम है। अब तक स्थिति सामान्य है।