Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुबली मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हुबली मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

हुबली मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

0
हुबली मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा हुबली मण्डल पर घटप्रभा-सुलधाल रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नाॅन इण्टरलाॅकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 16209, अजमेेर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.02.23 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मिरज-पंढरपुर-सोलापुर- होटगी-विजयपुर-बागलकोट-गडग बाईपास-हुबली होकर संचालित होगी। तथा दिनांक 12.02.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिनांक 12.02.23 को परिवर्तित मार्ग से संचालित होनी थी, परन्तु अब यह अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 16534, बैंगलूरू- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 05.02.23 को बैंगलूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गडग-बागलकोट-विजयपुर-होटगी- सोलापुर-पंढरपुर-मिरज होकर संचालित होगी। तथा दिनांक 12.02.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिनांक 12.02.23 को परिवर्तित मार्ग से संचालित होनी थी, परन्तु अब यह अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 30.01.23 व 06.02.23 को यशवन्तपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती काॅलेानी-कोट्टूर-होसपेटे बाईपास- गडग होकर संचालित होगी।

पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिनांक 05.02.23 को परिवर्तित मार्ग से संचालित होनी थी, परन्तु अब यह रेलसेवा दिनांक 06.02.23 को मार्ग परिवर्तित होगी।

4. गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.02.23 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-बागलकोट- विजयपुर- होटगी- सोलापुर-पंढरपुर-मिरज होकर संचालित होगी। तथा दिनांक 07.02.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिनांक 07.02.23 को परिवर्तित मार्ग से संचालित होनी थी, परन्तु अब यह अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।