अजमेर। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरू मण्डल, उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मण्डल एवं दक्षिण रेलवे के तिरूच्चिाराप्पल्लि मण्डलो पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित होगी।
1. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 02.01.23, 03.01.23, 05.01.23 व 09.01.23 को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार- मऊ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 31.12.22, 07.01.23, 14.01.23, 21.01.23 व 28.01.23 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया विल्लुपुरम-कडलूर पोर्ट-वृद्धाचलम होकर संचालित होगी।
फुलेरा स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का नरैना पर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रारम्भ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 29.12.22 से नरैना स्टेशनन पर 6.54 बजे आगमन एवं 6.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 29.12.22 से नरैना स्टेषन पर 19.45 बजे आगमन एवं 19.47 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस दिनांक 29.12.22 से फुलेरा स्टेषन पर 00.18 बजे आगमन एवं 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।