Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेलवे अजमेर मण्डल ने 11 मार्च को यात्री आय के 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रेलवे अजमेर मण्डल ने 11 मार्च को यात्री आय के 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ

रेलवे अजमेर मण्डल ने 11 मार्च को यात्री आय के 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ

0
रेलवे अजमेर मण्डल ने 11 मार्च को यात्री आय के 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी फरवरी माह तक यात्री आय से 2543 करोड़ रूपए अर्जित कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा कर सुरक्षित, संरक्षित तथा समयबद्ध यात्रा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष फरवरी माह तक यात्री आय से 2543 करोड़ रूपए प्राप्त किए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर आय को बढ़ाने के लिए अन्य संसाधनों का भी बेहतर उपयोग किया जा रहा है जिसके तहत रेलवे राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाए गएजिनके फलस्वरूप इस वर्ष फरवरी माह तक 50.3 करोड़ रूपए अर्जित किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य कोचिंग आय से 251 करोड़ रूपए और विविध आय से 462 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया है। इसके साथ ही खानपान में उन्न्त सेवाएं प्रदान कर इनके माध्यम से इस वर्ष अब तक 17.5 करोड़ रूपए का आय प्राप्त की है जो गत वर्ष के 4.5 करोड़ रूपए की तुलना में 293 प्रतिशत अधिक है।

अजमेर मण्डल की यात्री आय के सबंध मे जानकारी देते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर विवेक रावत ने बताया की अजमेर मण्डल ने 11 मार्च 2023 को यात्री आय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 600 करोड़ रुपए के आंकडे को छुआ है जो की मण्डल के इतिहास मे पहली बार हुआ है। इसे पूर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन 475 करोड़ का था जो वित्तीय वर्ष 2018-19 के अप्रैल-मार्च मे अर्जित किया गया था।

2 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस व वलसाड-भिवानी-वलसाड स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

1.गाडी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.04.23 से 28.06.23 (13 ट्रिप) तक एवं अजमेर से दिनांक 06.04.23 से 29.06.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

2.गाडी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 06.04.23 से 29.06.23 (13 ट्रिप) तक एवं भिवानी से दिनांक 07.04.23 से 30.06.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

सांतरागाछी-अजमेर, कोलकाता-मदार व मदार-कोलकाता रेलसेवाएं अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी, पूर्व में दोहरीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित होकर संचालित की जानी थी।

रेलवे द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित की गई सांतरागाछी-अजमेर, कोलकाता-मदार व मदार-कोलकाता रेलसेवाएं को अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

निर्धारित मार्ग से संचालित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 17.03.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 16.03.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 13.03.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त रेलसेवाओं को उपरोक्त अवधि में मार्ग परिवर्तित होकर संचालित किया गया था, परन्तु अब यह रेलसेवाएंउपरोक्त अवधि में अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।