जयपुर। राजस्थान में जयपुर की एक अदालत ने 22 वर्ष पुराने रेल की चेन पुलिंग के एक मामले में शुक्रवार को अभिनेता से नेता बने सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर को राहत दी।
जयपुर के सेशन न्यायालय ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चेन पुलिंग के मामले में रेलवे कोर्ट की ओर से श्री देओल एवं करिश्मा कपूर के खिलाफ तय आरोपों पर स्थगन आदेश दिया है। न्यायालय ने इसी मामले में तीन गवाहों को जमानती वारंट के साथ 24 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई के लिए समन भेजा है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान चेन पुलिंग के मामले में दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141,145, 146 और 147 के उल्लंघन के आरोप तय किए गए थे।
गौरतलब है कि वर्ष 1997 में फिल्म ‘बजरंग’ की शूटिंग के दौरान अजमेर डिविजन के नरेना रेलवे स्टेशन पर अपलिंक एक्सप्रेस की चेन खींची गई थी, जिसके चलते ट्रेन करीब 25 मिनट तक ट्रेन लेट हुई। इस मामले में दोनों कलाकारों के खिलाफ रेलवे कोर्ट ने आरोप तय किए थे।