Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कैरिज कारखाने में रेलवे कोच के नीचे आने से कार्मिक की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कैरिज कारखाने में रेलवे कोच के नीचे आने से कार्मिक की मौत

कैरिज कारखाने में रेलवे कोच के नीचे आने से कार्मिक की मौत

0
कैरिज कारखाने में रेलवे कोच के नीचे आने से कार्मिक की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित रेलवे के सबसे पुराने कैरिज कारखाने में आज शंटिंग के दौरान कोच के नीचे आने से एक कार्मिक की अकाल मौत हो गई।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक कारखाने में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत सीकर निवासी सुरेंद्र नरवाल (35) कोच की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। रेल कर्मचारी यूनियन ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने एवं अन्य सुविधाओं की मांग की।

इस बीच अलवरगेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया। मृतक सुरेंद्र के भाई अजमेर पहुंचे लेकिन किसी भी कार्यवाही से इंकार किया। एक ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो दूसरी ओर कर्मचारी यूनियन की मांग पर कारखाना प्रबंधन राहत देने की तैयारी कर रहा है।

एक किलो दो सौ ग्राम डोडा पाउडर के साथ एक अरेस्ट

अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन कर कब्जे में रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे डोडा पाउडर बरामद किया है।

थाना अधिकारी नेमीचंद ने बताया कि बस स्टैंड के निकट चिड़िया बावड़ी क्षेत्र में आरोपी करण गुर्जर (60) निवासी उबाना की पाल थाना मदनगंज को एक किलो 200 ग्राम डोडा पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।

घर के बाहर शव मिलने से फैली सनसनी

अजमेर जिले के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह घर के बाहर एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना वार्ड नंबर 13 मालियों की ढाणी मोहल्ले की है जब सुबह होते ही मृतक का शव एक घर के बाहर पड़ा मिला।

सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त खुशी कॉलोनी निवासी मनोज माली (20) के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मृतक का नशे का आदि होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।