अजमेर। अॉल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में आठ से दस मई तक रेल कर्मचारियों द्वारा कार्मिक अनशन की घोषणा के तहत अजमेर में भी कार्मिक अनशन किया जाएगा।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन अजमेर मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र भटनागर और सचिव मोहन चेलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में कर्मचारियों ने सरकार को अपनी विभिन्न मांगों पर हड़ताल का नोटिस दिया था तब सरकार ने अधिकांश मांगों पर अपनी सहमति देते हुए रेल कर्मचारियों के हित में अंतिम निर्णय के लिए एक कमेटी का गठन किया था।
लेकिन केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने आजतक इस ओर ध्यान नहीं दिया है जिससे मजबूर होकर कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ तीन दिवसीय कार्मिक अनशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रेल मंत्रालय ने आजतक न तो पुरानी पारिवारिक पेंशन स्कीम को बहाल किया और न ही न्यूनतम वेतन व फिटमेंट फार्मूले में सुधार किया गया। साथ ही रेलवे में लगातार निजीकरण के चलते कर्मचारी वर्ग अपनी उपेक्षा महसूस कर रहा है।