Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेलवे अफसरों का रनिंग स्टाफ फैमिली से सेफ्टी संवाद, तनाव मुक्त रहने की सलाह - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रेलवे अफसरों का रनिंग स्टाफ फैमिली से सेफ्टी संवाद, तनाव मुक्त रहने की सलाह

रेलवे अफसरों का रनिंग स्टाफ फैमिली से सेफ्टी संवाद, तनाव मुक्त रहने की सलाह

0
रेलवे अफसरों का रनिंग स्टाफ फैमिली से सेफ्टी संवाद, तनाव मुक्त रहने की सलाह

अजमेर। रेल प्रशासन की ओर से संरक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एकीकृत लोको पायलेट व ट्रेन मैनेजर लॉबी अजमेर ने रनिंग स्टाफ फैमिली सेफ्टी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा रनिंग स्टाफ के परिवारों ने शिरकत की।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम व मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएच व पावर) मनमोहन मीना वरिष्ठ ने रनिंग स्टाफ और उनकी फैमिली की ओर से बताई गई समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं सभी समस्याओं का सकारात्मक सोच के साथ समाधान करने का विश्वास दिलाया।

धनखड़ ने रनिंग स्टाफ से जीवन में शॉर्टकट नहीं अपनाने की अपील करते हुए कहा कि रनिंग स्टाफ की फैमिली का संरक्षित व सुरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी संचालन पर जाने से पहले रनिंग स्टाफ को घर पर प्रोपर रेस्ट करने का वातावरण मिले, गाड़ी संचालन पर जाते समय किसी तरह तनाव का माहौल ना हो, सुपाच्य भोजन संतुलित मात्रा में देकर गाड़ी संचालन के लिए भेजा जाए एवं नशें इत्यादि अवगुणों से दूर रखने में सहयोग दिया जाए।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग स्टाफ को अलर्ट व तनाव मुक्त होकर कार्य करने के बारे में बताया एवं उनके परिवार से इसमें सहयोग करने के लिए कहा। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएच व पावर) ने रनिंग स्टाफ को अपनी सभी समस्याओं व तनाव को लोकोमोटिव में चढ़ने से पहले नीचे छोड़कर आने फिर कार्य करने के बारे में बताया साथ परिवार को इसमें सहयोग देने के लिए अनुरोध किया।