नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में लेवल एक के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया जिसमें तीन लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार इन तीन लाख अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट होगा और उसमें उत्तीर्ण एक लाख लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि पोर्टर, खलासी, गैंगमैन आदि के इन एक लाख पदों के लिए एक करोड़ दस लाख आवेदन आये थे जिनकी 400 केन्द्रों पर 99 पालियों में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ली गई थी। परीक्षा 15 भाषाओं में आयोजित की गई थी।
सूत्रों के अनुसार परीक्षा के लिए केन्द्रों के आवंटन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखा गया और 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों को उनके पते के 200 किलोमीटर के दायरे में तथा 95 प्रतिशत अभ्यर्थियाें को उनके पते के 400 किलोमीटर के दायरे में केन्द्र आवंटित किए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने वर्ष 2014 के बाद से अब तक तीन लाख 62 हजार 924 नियुक्तियां की हैं। इसके अलावा ये एक लाख पद भरे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त नॉन टेक्नीकल श्रेणी के 35 हजार 281 पदों की भर्ती की प्रक्रिया मार्च 2023 में पूरी कर ली जाएगी।