Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Railway starts untransfer ticket facility on smart phones with UTS app - अब अनारक्षित टिकट बुक कराये यूटीएस एेप से स्मार्ट फोन पर - Sabguru News
होम UP Gorakhpur अब अनारक्षित टिकट बुक कराये यूटीएस एेप से स्मार्ट फोन पर

अब अनारक्षित टिकट बुक कराये यूटीएस एेप से स्मार्ट फोन पर

0
अब अनारक्षित टिकट बुक कराये यूटीएस एेप से स्मार्ट फोन पर
Railway starts untransfer ticket facility on smart phones with UTS app
Railway starts untransfer ticket facility on smart phones with UTS app
Railway starts untransfer ticket facility on smart phones with UTS app

गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे ने यूटीएस. एेप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ कर दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में एवं रेलवे लाइन एवं स्टेशन से 15 मीटर दूरी से अनारक्षित टिकट बुक किये जा सकेंगे तथा प्लेटफार्म टिकट रेलवे स्टेशन के दो किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि यह टिकट एन्ड्राइड/स्मार्ट फोन से यूटीएस एपे के माध्यम से किये जा सकेंगे। इसके माध्यम से यात्री साधारण टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बुक कर सकेंगे। पेपर लेस टिकट का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा। पेपर लेस प्लेटफार्म टिकट बुक करने के समय से दो घंटे के लिये वैध होगा। वर्तमान में यह यात्रा टिकट क्षेत्रीय रेलवे के दायरे तक ही जारी होगा।

उन्हाेंने बताया कि यात्री जनता आर वायलेट के माध्यम से दस हजार रूपये का अधिकतम रिचार्ज करा सकता है जिसमें रिचार्ज के समय पांच प्रतिशत का बोनस दिया जायेगा। इसके भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम तथा यू.पी.आई. आदि के माध्यम से किया जा सकेंगा।