अजमेर। अजमेर मंडल की विभिन्न ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में 1 अक्टूबर 2022 से परिवर्तन हो जाएगा। अजमेर मंडल के 23 स्टेशनों पर विभिन्न गाड़ियों के कुल 910 आगमन-प्रस्थान समय इससे प्रभावित होगा।
पुष्कर स्टेशन पर 2, मदार जंक्शन पर 12, अजमेर स्टेशन पर 152, ब्यावर स्टेशन पर 52, हरिपुर स्टेशन पर 8, सोजत रोड स्टेशन पर 18, मारवाड़ जंक्शन पर 96, सोमेसर स्टेशन पर 6, रानी स्टेशन पर 28, फालना स्टेशन पर 80, जवाई बांध स्टेशन पर 22, पिंडवाड़ा स्टेशन पर 36, आबू रोड स्टेशन पर 102, नसीराबाद स्टेशन पर 28, विजयनगर स्टेशन पर 30, भीलवाड़ा स्टेशन पर 54, कपासन स्टेशन पर 24, फतहनगर स्टेशन पर 20, मावली जंक्शन पर 48, राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 40, उदयपुर स्टेशन पर 46, बड़ीसादड़ी स्टेशन पर 04 और डूंगरपुर स्टेशन पर 2 गाड़ियों के आगमन प्रस्थान समय मे परिवर्तन किया जा रहा है।
रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 1.10.2022 को और इसके पश्चात यात्रा से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com से आगमन-प्रस्थान समय का मिलान करने के बाद यात्रा करें।
एचओईआर के संबंध में इन हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया के निर्देशन में मंडल कार्यालय में कार्यरत कार्मिक शाखा के कर्मचारियों हेतु एचओईआर के संबंध में इन हाउस प्रशिक्षण आयोजन किया गया। रेल कर्मचारियों से संबंधित डयूटी रोस्टर, वर्गीकरण, समयोपरि भत्ते के नियम व गणना, कार्य विश्लेषण इत्यादि के संबंध में मनीष दवे सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक शाखा में कार्यरत कार्मिक निरीक्षकों सहित लगभग 70 कर्मचारियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।