भरतपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समाप्त हो जाने के बाद दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर गुरुवार से रेल यातायात सुचारू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
रेल सूत्रों ने आज बताया कि राजस्थान में भरतपुर के पीलूपुरा रेलवे ट्रेक से सुबह गुर्जर आंदोलनकारियों के हटने के कुछ घण्टों बाद ही इस रेलमार्ग पर से डायवर्ट की गई सभी यात्री गाड़ियों का सुचारू संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस मार्ग पर निरस्त की गई ट्रेनों का संचालन अभी शुरू नहीं किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे ट्रेक को सुधारे जाने के बाद इस मार्ग पर पिछले 11 दिनों से ठप रेल यातायात निजामुद्दीन से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 02264 दुरंतो एक्सप्रेस के गुजरने के साथ ही दोपहर करीब 1.10 बजे फिर से शुरू हो गया।
आंदोलन समाप्ति के बाद सभी मार्गों से अवरोधक हटाए
भरतपुर के पीलूपुरा में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर पिछले 12 दिनों से पड़ाव डाले गुर्जर आंदोलनकारियों ने आज सुबह रेलवे ट्रेक से कब्जा हटाने के साथ उन सभी सड़क मार्गों से भी अवरोधों को हटा लिया जहां वे पिछले कई दिनों से सड़क मार्गों को जाम किए बैठे थे।
गुर्जर आरक्षण को लेकर राज्य सरकार के साथ गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला की कल रात सरकार से कल रात हुए समझौते के बाद सुबह बैसला के पुत्र विजय बैसला पीलूपुरा रेलवे ट्रेक पर पहुंचे जहां उन्होंने रेल पटरियों पर धरना दे रहे गुर्जर आंदोलनकारियों को समझौते की जानकारी देते हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समाप्त करने एवं अवरुद्ध रेलमार्ग को सुचारू करने की घोषणा की।
विजय बैसला ने पीलूपुरा से ही उन सभी गुर्जर आंदोलनकारियों को भी मोबाइल फोन से इस बात का संदेश भी दिया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अवरुद्ध की गई सड़कों को भी खाली करके अवरोधों को हटा दे ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। पीलूपुरा में रेलवे ट्रेक खाली करने की बैसला की घोषणा के तुरन्त बाद रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने पीलूपुरा रेलवे ट्रेक पर पटरियों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है।