अजमेर। देश में रेलवे की सभी उत्पादन इकाइयों में निगमीकरण एव निजीकरण के प्रयासों के विरोध में आज ऑल इंडिया रेलवे यूनियन के आह्वान पर अजमेर स्थित सबसे बड़े एवं पुराने डीजल लोको एवं वैगन कारखाने पर काम स्थगित रख हजारों रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं सरकार का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले लोको एवं वैगन कारखाने के कार्मिक कारखाना परिसर में एकत्रित हुए और हाथों में विरोध स्वरूप पट्टिका लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी निगमीकरण एवं निजीकरण जैसी सोच को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।
यूनियन के मोहन चेलानी ने कहा कि सरकार जब तक रेलवे पर अपनी मनमर्जी थोपना तथा रेलवे कर्मियों के अधिकारों पर कुठाराघात करना बंद नहीं करेगी तब तक यूनियन का विरोध जारी रहेगा इसी क्रम में आज शाम अजमेर रेलवे स्टेशन पर भी विरोध रैली का आयोजन किया गया है।