अजमेर। भारतीय रेल को निजी हाथों में जाने से बचाने को लेकर चलाए जा रहे भारत बचाओ, देश बचाओ, रेल बचाओ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत आज राजस्थान के अजमेर में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ से जुड़े कार्मिकों ने लोको कारखाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
मजदूर संघ से जुड़े कार्मिक मुख्य प्रबंधक कारखाना कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के रेलों को निजी हाथों में दिए जाने के बढ़ते कदम पर उसे स्थगित करने की मांग की।
इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने 109 मार्गों की 150 रेलगाड़ियों के लिए निविदा जारी कर दी है और अब वह रेलवे चिकित्सा सेवा को भी बंद करने जा रही है जिसे मजदूर संघ कभी स्वीकार नहीं करेगा। सभी मजदूर संघ एवं यूनियनें एक जाजम पर आकर केंद्र सरकार के इस कदम को वापस लेने पर मजबूर करेगी।
अजमेर में दो कुख्यात कैदी बीमार
अजमेर के उच्च सुरक्षा कारागृह में दो कैदियों की तबियत खराब होने के बाद आज उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल लाया गया। सूत्रों के अनुसार भीमराव और श्रवण की जेल में तबियत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए सुबह जेएलएन लाया गया। इस बीच अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया। दोनों कैदियों के उपचार के उपचार के बाद पुनः कारागृह भिजवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि उच्च सुरक्षा कारागृह में चुनिंदा कुख्यात अपराधी हैं।
अजमेर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। जेएलएन से पुष्ट जानकारी के मुताबिक केकड़ी के सापन्दा रोड निवासी 40 वर्षीय महिला कुछ दिनों से भर्ती थी। केकड़ी में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इससे पहले दो बुजुर्गों की मौत हो चुकी है।