अजमेर। भारतीय रेलवे ट्रेन यात्रियों को बेहतर और अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्पेशल ड्राइव चला रहा है।
रेलवे बोर्ड के आदेशों के अंतर्गत रेल यात्रियों को सुविधा, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था आदि की विशेष निगरानी के लिए आगामी 15 दिनों तक विशेष रूप से स्टेशन व सामान्य कोचों में उचित निगरानी के लिए एक अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशनों व ट्रेनों की सफाई, शौचालयों की सफाई, ट्रेनों में एसी कोचों में एसी का ठीक प्रकार से संचालन, भीड़ पर नियंत्रण, पीने के पानी की उपलब्धता जैसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिकायत निवारण के लिए त्वरित व्यस्था का प्रावधान किया गया है जिससे किसी भी शिकायत/समस्या का शीघ्र निवारण किया जा सकें।
इसके लिए अजमेर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के निर्देश पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत अगले 15 दिनों के लिए अजमेर स्टेशन पर चौबीसों घंटे अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।
साथ ही मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल वित्त प्रबंधक, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, स्टेशन अधीक्षक अजमेर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी, सहायक बिजली इंजीनियर, सहायक इंजीनियर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सहायक परिचालन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी किए गए हैं।