Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक लाख तक के रेल टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर - Sabguru News
होम Business एक लाख तक के रेल टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर

एक लाख तक के रेल टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर

0
एक लाख तक के रेल टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर
Railways To Waive Off Merchant Discount Rate For Booking Tickets online
Railways To Waive Off Merchant Discount Rate For Booking Tickets online
Railways To Waive Off Merchant Discount Rate For Booking Tickets online

नई दिल्ली। सरकार ने रेल यात्रियों को राहत देते हुए एक लाख रुपए तक के टिकट बुक कराने के लिए डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) माफ करने का फैसला किया है।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यह राहत ऑनलाइन और टिकट काउंटर दोनों माध्यमों से टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों को दी जाएगी। इस संबंध में वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग ने 26 फरवरी को बैंकों को निर्देश जारी किया है। इससे रेलवे में डिजिटल और नकद रहित लेन-देन को भी बढ़ावा मिलेगा।

रेल मंत्रालय ने व्‍यय विभाग को बताया था कि आईआरसीटीसी वेबसाइट और टिकट काउंटरों पर होने वाली टिकटों की बिक्री से प्राप्‍त राशि रेल मंत्रालय के माध्‍यम से भारत की संचित निधि में जाती है और ऐसे लेन-देन को सरकारी प्राप्तियां समझा जाना चाहिए।

सरकारी लेन-देन पर हुए लाभ को जनता तक पहुंचना चाहिए और सरकार को भुगतान करते समय जनता पर एमडीआर प्रभार नहीं लगाया जाना चाहिए।