Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : जेठ के महीने में बारिश ने कराया सावन का अहसास - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : जेठ के महीने में बारिश ने कराया सावन का अहसास

अजमेर : जेठ के महीने में बारिश ने कराया सावन का अहसास

0
अजमेर : जेठ के महीने में बारिश ने कराया सावन का अहसास

अजमेर। अजमेर शहर में शनिवार शाम हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। रिमझिम वर्षा ने जेठ के महीने में सावन का अहसास करा दिया। दिलचस्प बात यह है कि ग्रह नक्षत्रों के लिहाज से यह समय नौपता का है जब झुलसाने वाली गर्मी और लू चलती है।

दोपहर से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा था, इस दौरान कई क्षेत्रों में फुहारें पड़ने जो शाम ढलते ढलते रिमझिम बारिश में बदल गई। तपती दोपहर के बीच बारिश की बूंदों ने ठंडक का अहसास कराया तथा तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

शाम को करीब 30 मिनट तक जमकर बारिश हुई जिससे शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। निचली बस्तियों में हमेशा की तरह बारिश के पानी की समस्या हो गई। बारिश के पानी से सड़कें लबालब हो गई तथा पानी लालियां से बाहर बहकर उफान मार रहा था।

बरसात के साथ ही आई आंधी से कई जगह नुकसान भी हुआ। देर शाम ठंडी हवाओं ने तपिश से राहत दी। कुछ जगह बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। खानपुरा इलाके में बेर जितने आकार के ओले गिरने की सूचना है। दरगाह पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, पुष्कर रोड, कोटड़ा सहित अन्य इलाकों में फुहारें गिरी। रोडवेज बस स्टैंड, जयपुर रोड कुछ इलाकों में बरसात ने जमकेर भिगोया।