अजमेर। बादलों की आंख मिचौनी के बीच सोमवार को जन्माष्टमी के दिन मानसून ने भी श्रीकृष्ण के जन्म की खुशियां बरसकर जाहिर कीं। सुबह से लेकर दोपहर तक रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर बाद से शाम तक बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा।
जिले में मानसून की सुस्ती के बीच जन्माष्टमी पर पडी फुहारों ने मौसम सुहाना बना दिया। त्योही अवकाश होने से आम जन ने मौसम का खूब लुत्फ उठाया और पिकनिक स्थल भीड से अटे रहे। जन्माष्टमी होने से शाम को मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों का आनंद दोगुना हो गया।
बीते दस दिन से बादल छाने हवा चलने और धूप-छांव का दौर जारी है। ऐसे में जन्माष्टमी पर हुई बारिश ने खासी राहत दी। हालांकि शहर की निचली बस्तियों में पानी भरने की समस्या के चलते लोग परेशान भी हुए। कई जगह सडकों पर पानी भराव के चलते वाहन चालकों को मार्ग बदल कर जाना पडा।