जयपुर। मौसम में आए बदलाव के कारण राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई और इस दौर कुछ जिलों में ओले गिरने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा। शनिवार देर रात से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर शुरु हुआ जो रविवार को भी रुक रक कर जारी रहा।
मौसम विभाग से सुबह साढ़े आठ बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई जिसमें इस दौरान भीलवाड़ा के सहाड़ा में सर्वाधिक 27 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में जालोर जिले के जसवंतपुरा में सर्वाधिक 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इसी तरह उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 25़ 8 मिलीमीटर, राजसमंद के रेलमगरा एवं भीम में करीब तीन सेमी, उदयपुर के गिरवा, कोटड़ा एवं झाड़ोल, अजमेर के केकड़ी एवं टाटगढ़, चित्तौड़गढ में गंगरार, कपासन, टोंक के देवली एवं भीलवाड़ा के बनेड़ा, शाहपुरा एवं कोटरी में करीब दो सेन्टीमीटर वर्षा हुई।
इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 16, भीलवाड़ा में 14, बूंदी में 11 सिरोही 9़ 5, अजमेर में 5़8, जालोर में 5़5 एवं वनस्थली में 5़4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि जयपुर में इस दौरान 4़ 7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
जयपुर में दिन में भी रुक रुक हल्की वर्षा का दौर जारी रहा। सिरोही एवं जालोर सहित कुछ जिलों में वर्षा के साथ ओलावृष्टि एवं कुछ जिलों में तेज हवा के कारण किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। बरसात होने एवं हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। हालांकि कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई।
मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़ के संगरिया में सबसे कम 1़8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जबकि सीकर के फतेहपुर में 4़8, गंगानगर में 5़5, चूरु में 6़5, बीकानेर एवं वनस्थली में सात, जैसलमेर एवं बूंदी में 7़6, पिलानी में 7़9 तथा अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान इससे ज्यादा रहा। इस दौरान जयपुर में न्यूनतम तापमान 12़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।