Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
थाईलैंड गुफा : भारी बारिश से बचाव दल की कोशिशों पर फिरा पानी
होम Headlines थाईलैंड गुफा : भारी बारिश से बचाव दल की कोशिशों पर फिरा पानी

थाईलैंड गुफा : भारी बारिश से बचाव दल की कोशिशों पर फिरा पानी

0
थाईलैंड गुफा : भारी बारिश से बचाव दल की कोशिशों पर फिरा पानी
Rains hit Thai cave where rescuers face 'war with water and time'
Rains hit Thai cave where rescuers face 'war with water and time'
Rains hit Thai cave where rescuers face ‘war with water and time’

चियांग राई। थाईलैंड के उत्तरी प्रांत चियांग राई की गुफा में पिछले दो सप्ताह से फंसे जूनियर फुटबॉल टीम के सदस्य 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने के लिए बचाव दल की कोशिशों पर शनिवार को आई भारी बारिश ने पानी फेर दिया।

बचाव अभियान के प्रमुख चियांग राई के पूर्व गर्वनर नारोंगसक ओसातानाकोर्न ने कहा है कि बचाव अभियान में जुटे बचाव कर्मियों की ‘पानी और समय’ के साथ जंग जारी है।

बचाव अभियान में जुटी थाईलैंड की नौसेना, सेना, पुलिस और कई देशों के टीम दिन-रात गुफा से बारिश का पानी निकालकर जलस्तर कम करने में लगी थी लेकिन भारी बारिश होने से उनकी कोशिशों पर पानी फिर गया है। यह बचाव अभियान के लिए एक झटका है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल अगले तीन-चार दिन के भीतर बच्चों को किसी तरह बाहर निकालने का ही विकल्प सबसे बेहतर दिखायी दे रहा है। बचावकर्मी पहाड़ के ऊपर से गुफा तक पहुंचने के सभी वैकल्पिक मार्गों को तलाशने में जुटे हुए हैं।

गुफा में आक्सीजन का स्तर गिरता जा रहा है और भारी बारिश के मौसम अनुमान के बाद बच्चों को गुफा से सकुशल निकालने के लिए बहुत कम समय बचा है। गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के सदस्य बच्चों की आयु 11 से 16 बीच है। ये सभी तैरना नहीं जानते। गुफा के तंग, गहरे और कीचड़ भरे रास्ते अनुभवी गुफा विशेषज्ञों के लिए भी चुनौती हैं।

प्रशासन के अनुसार बचाव अभियान के दौरान शनिवार को एक वाहन चालक समेत चार स्वयंसेवकों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। गौरतलब है कि बचाव अभियान के दौरान थाईलैंड के गोताखोर की मौत हो चुकी है।