जयपुर । राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं आचार संहिता का उल्लंघन राेकने के लिए राज इलेक्शन मोबाइल एप की शुरुआत की गई हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आज यहां सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों को सी विजिल एप का प्रशिक्षण देकर इसकी जानकारी दी जायेगी। जिलों के दो-दो अधिकारी प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इसके बाद राज्य में गांवों तक मतदाताओं को इसकी जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया जायेगा।
कुमार ने बताया कि इस एप के द्वारा नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकता हैं। जिसका सौ मिनट के समय में समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसलिए इस एप की शुरुआत की गई हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में आगामी सात दिसम्बर को एक ही चरण में दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा।