जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में पहला ह्रदय प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।
10 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल राजसमंद के सांवरलाल का ब्रेनडेड होने पर उसका ह्रदय, लीवर और किडनियां प्रत्यारोपित करके चार लोगों को जीवनदान दिया गया है।
परिजनों की सहमति के बाद देर रात प्रत्यारोपण की तैयारियां शुरु की गईं तथा अल सुबह ही ह्रदयरोगी को सांवरलाल का ह्रदय लगाया गया। इसके बाद गुर्दे प्रत्यारोपित किए गए तथा लीवर निम्स अस्पताल भेजा गया।
इस सफलता पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट करके ह्रदय प्रत्यारोपण के लिए एसएमएस अस्पताल को बधाई दी है। उन्होंने मरीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ने प्रत्यारोपण में करने वाले चिकित्सक दल को बधाई दी है। राज्य में एसएमएस अस्पताल ह्रदय प्रत्यारोपण करने वाला पहला सरकारी अस्पताल है।