जयपुर। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजा राम मील रविवार को सर्वसम्मति से फिर अध्यक्ष चुने गए।
महासभा के महासचिव राम सिंह चौधरी ने बताया कि महासभा के विशेष अधिवेशन में सर्वसम्मति से मील को आगामी पांच वर्ष के लिए पुन: महासभा का अध्यक्ष चुना गया। मील पिछले करीब बीस साल से महासभा के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। चौधरी ने बताया कि अधिवेशन में महासभा के सभी जिलों के अध्यक्ष एवं जिलों की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रस्ताव पास कर अन्य पिछड़ा वर्ग में भरतपुर एवं धौलपुर के जाटों को आरक्षण दिलाने के लिए महासभा के प्रयासों की सराहना की। इसी तरह एक अन्य प्रस्ताव में किसानों को उनकी फसल को उचित मूल्य दिलाने एवं किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की।
इस अवसर पर युवा जाट महासभा ने मील का स्वागत किया। इस मौके पर होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।