Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में नीट की कोचिंग कर रही झारखंड की छात्रा ने की आत्महत्या - Sabguru News
होम Breaking कोटा में नीट की कोचिंग कर रही झारखंड की छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा में नीट की कोचिंग कर रही झारखंड की छात्रा ने की आत्महत्या

0
कोटा में नीट की कोचिंग कर रही झारखंड की छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही एक और कोचिंग छात्रा झारखंड के रांची निवासी रिचा (16) ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक कॉपलेक्स के एक हॉस्टल में बीती रात 9.30 बजे बाद छात्रा रिचा ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल के जिस कमरे में यह छात्रा रहती थी, वहां उसकी एक और अन्य छात्रा भी रुम पार्टनर थी।

करीब 9:30 बजे जब इस रुम पार्टनर छात्रा के पिता का फोन आया तो वह फोन पर बात करती हुई कमरे के बाहर की बालकनी में चली गई तो रिचा ने अचानक बालकनी का अन्दर से दरवाजा लगा दिया और फांसी के फंदे से लटक गई।

दूसरी छात्रा के शोर मचाने और हॉस्टल वार्डन को फोन पर सूचना देने के बाद हॉस्टल वार्डन व अन्य लोग कमरे में पहुंचे और दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो छात्रा पंखे से फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। उसे तत्काल नीचे उतार कोटा में तलवंडी के एक निजी चिकित्सालय ले जाएगा जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर विज्ञान नगर पुलिस ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रांची निवासी रिचा पिछले मई माह में नीट की तैयारी के लिए कोटा आई थी और तब से ही इसी में हॉस्टल में रह रही थी।

इस महीने कोटा में कोचिंग छात्रा के आत्महत्या की यह पहली घटना है, लेकिन पिछले महीने अगस्त में कोटा में सात कोचिंग छात्रों ने अपनी जान दे दी थी। जिला प्रशासन की ओर से बीते महीने भी कोचिंग, हॉस्टल, मैस प्रबंधकों की बैठक बुलाकर हर बार की तरह एक बार फिर कोचिंग छात्रों को तनावमुक्त रखने के बारे में हिदायतें दी गई लेकिन इन हिदायतों का पहले की तरह इस बार भी कोई असर हुआ हो,ऎसा नजर नहीं आ रहा है।