जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन साल में 38 दलित दूल्हों को घोड़ी से उतारा गया। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल में बसपा के पूरणमल सैनी द्वारा दलितों पर अत्याचार का मामला उठाने पर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दूल्हों को घोड़ी से उतारने के 38 मामलों में से 28 में मुल्जिम पकड़े गए तथा छह में अंतिम रिपोर्ट दी गई। तीन मामलों में जांच चल रही है तथा एक मामले में अदालत में चालान पेश किया जाना है। कटारिया ने दावा किया अनुसुचित जाति जनजाति महिलाओं के साथ अपराध में कमी आई है।