जयपुर। निवार्चन आयोग ने राजस्थान में 49 नगरीय निकायों के 16 नवम्बर को चुनाव कराने की शुक्रवार को घोषणा की। राज्य के मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रेमसिंह मेहरा ने आज बताया कि इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।
उन्होंने बताया कि इसकी मतगणना 19 नवम्बर को होगी। निकायों में महापौर एवं अध्यक्ष का चुनाव 26 नवम्बर को तथा उपमहापौर एवं उपाध्यक्ष का चुनाव 27 नवम्बर को होगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना एक नवम्बर को जारी होगी तथा नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि पांच नवम्बर है। नामांकन पत्रों की जांच छह नवम्बर को होगी तथा आठ नवम्बर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे तथा नौ नवम्बर को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
मेहरा ने बताया कि इसके तहत राज्य में तीन निगम, 18 नगर परिषद तथा 28 नगर पालिकाओं के चुनाव होंगे। उन्होंने बताया सबसे अधिक चार लाख 41 हजार 694 मतदाता बीकानेर नगर निगम में है जबकि नसीराबाद नगर पालिका में सबसे कम 954 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत कुल वार्ड 2105 वार्ड हैं जिसमें 3479 मतदान केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव को संपन्न की प्रक्रिया में करीब 20 हजार कार्मिकों को नियोजित किया जाएगा तथा कानून व्यवस्था के लिए भी लगभग इतने ही पुलिस बल तैनात होंगे।