Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर : कंटेनर से 575 अंग्रेजी शराब भरे कार्टन बरामद, एक तस्कर अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines जयपुर : कंटेनर से 575 अंग्रेजी शराब भरे कार्टन बरामद, एक तस्कर अरेस्ट

जयपुर : कंटेनर से 575 अंग्रेजी शराब भरे कार्टन बरामद, एक तस्कर अरेस्ट

0
जयपुर : कंटेनर से 575 अंग्रेजी शराब भरे कार्टन बरामद, एक तस्कर अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के बगरू थाना क्षेत्र में पुलिस की अपराध शाखा ने पुलिस के सहयोग से हरियाणा नंबर के एक ट्रक कंटेनर से अवैध अंग्रेजी शराब के 575 कार्टून बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सुखदेव जाट सीकर जिले में थाना बलारा क्षेत्र के बीजसर गांव का रहने वाला है। जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह यह शराब हरियाणा के चरखी दादरी निवासी नरेश फौजी से लाया है एवं गुजरात के गांधीधाम शहर लेकर जा रहा था। वह पहले भी कई बार इस तरह से अवैध शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई कर चुका है।

उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने पुलिस की टीम को साथ लेकर आज टोल प्लाजा पर हरियाणा नंबर के संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। ट्रक चालक से कंटेनर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया और हिचकिचाने लगा।

टीम ने ट्रक कंटेनर को चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों के 575 कार्टून मिले। अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर सुखदेव जाट के विरुद्ध थाना बगरू जयपुर पश्चिम में आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।