जयपुर। राजस्थान के कोटा में नांता नारीशला से फरार हुयी तीनों बालिकाओं को बरामद कर उन्हें वापस नारी शला में पहुंचा दिया गया है।
कोटा के कुन्हाडी थानाधिकारी ने आज बताया कि नांता नारीशाला से तीन बालिकाएं कल दीवार फांद कर फरार हो गयी थी । इनमें से एक बालिका अपने घर पहुंच गयी थी जिसे आज उसके परिजन वापस नारीशाला लेकर आये ।
पुलिस के अनुसार शेष दो बालिकाओं को कल देर शाम को कोटा के बस स्टेंड से बरामद कर लिया गया था । दोनों बालिकाएं शहर से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी।
उन्होंने बताया कि तीनों बालिकाएं कल बिना किसी को बताए नारीशाला की दीवार फांदकर बाहर निकल गईं। इसकी जानकारी मिलने पर नारीशाला प्रबंधन ने पहले अपने स्तर पर इनकी तलाश की और नही मिलने पर बाद में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
बालिकाओं के नारीशाला से फरार होने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है। तीनों बालिकाएं 13 से 17 साल की उम्र की हैं जो कोटा के अनंतपुरा, बारां और बूंदी जिले के केशवरायपाटन की रहने वाली बताई जा रही हैं। तीनों बालिकाएं कुछ दिनों पहले ही नारीशाला में रहने आई थी।