Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rajasthan Application for scholarship for minority students invited - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान: अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित

राजस्थान: अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित

0
राजस्थान: अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित
Rajasthan Application for scholarship for minority students invited
Rajasthan Application for scholarship for minority students invited
Rajasthan Application for scholarship for minority students invited

जयपुर राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं के तहत राज्य सरकार को लक्ष्य आवंटित किया गया है।

उन्हाेने बताया कि उसी के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा में अच्छे अवसर मिल सके। पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स योजना के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। शिक्षण संस्थाओं को 15 नवम्बर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन करना होगा।