जयपुर। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच नोंकझोंक एवं हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आज आधा आधा घंटे के लिए दो बार स्थगित करनी पड़ी।
शून्यकाल में फोन टैपिंग मामले पर चर्चा का जब संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल जवाब दे रहे थे तब विपक्ष एवं सत्ता पक्ष के बीच नोंकझोंक हो गई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मेरा प्रस्ताव हैं कि इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करा ली जाये। इस पर धारीवाल ने सदन में कागज लहराते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के शासन में 90 हजार फोन टेप हुए हैं। इसके बाद दोनों पक्ष के सदस्य खड़े हो गये और जोर जोर से बोलने से हंगामा हुआ।
इस दौरान विपक्ष के सभी सदस्य वेल में आ गये और हंगामा बढ़ गया। हंगामे के कारण अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने सदन की कार्यवाही एक बजकर चार मिनट पर आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद एक बजकर 34 मिनट पर सदन की कार्यवाही फिर शुरु होने पर हंगामा शांत नहीं होने पर सभापति महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने फिर आधा घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।