Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव में 5 बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव में 5 बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान

राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव में 5 बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान

0
राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव में 5 बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान

जयपुर। राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा एवं चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव में सांय पांच बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों सीटों पर शाम पांच बजे तक 54.07 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान राजसमंद में 56.57, सहाड़ा में 53.30 एवं सुजानगढ़ में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले।

इन तीनों सीटों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले घंटे में लगभग पांच प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दो घंटे में नौ बजे तक करीब 11 प्रतिशत एवं ग्यारह बजे 23़ 18, दोपहर बारह बजे तक 29़ 82 एवं मध्याह्न एक बजे तक 35़ 60, अपराह्न तीन बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के शुरु में कुछ ईवीएम मशीनों में मामूली गड़बड़ी की शिकायतों को छोड़कर कहीं से भी अप्रिय खबर नहीं मिली है।

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला और धीरे धीरे लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर आकर अपना वोट डालने लगे। इससे मतदान के तीन-चार घंटों बाद मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें लग गई। इस दौरान सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि सत्तारुढ़ कांग्रेस, विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) तथा कुछ अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित इन तीनों सीटों पर कुल 27 उम्मीदवार अपने चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।